हिमाचल के कुल्लू स्थित पतलीकूहल के कटराईं में आज अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के प्रचार एवं प्रसार केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस्कॉन प्रचार एवं प्रसार केंद्र के नाम से जाने जाने वाले इस केंद्र का उद्घाटन डॉ. लक्ष्मीधर बेहरा डायरेक्टर IIT कमांद द्वारा हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अमित गुलेरिया SDM पालमपुर और अनिल गुलेरिया ADA गोहर उपस्थित रहे।
लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि नशा खोरी और जुआ खेलना जैसी सामाजिक कुरीतियां बहुत बढ़ गई हैं। इन कुरीतियों को मिटाने के लिए यह केंद्र कारगर साबित होगा। केंद्र में भगवान राधा कृष्ण का अल्टर भी स्थापित किया गया। जिसकी विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर डॉ. अमित गुलेरिया ने श्रीमद्भागवत गीता के रहस्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान द्वापर में दिया था जो आज तक मनुष्य का मार्गदर्शन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी को भक्ति में आना चाहिए और अपनी सेवा देनी चाहिए। भक्तों का आचरण ऊंचा होना चाहिए। आचरण की वजह से ही वे जाने जाएंगे। लोग भक्ति करते हैं, लेकिन दूसरों के प्रति उनका आचरण सही नहीं होता है।इस्कॉन जिला कुल्लू के कॉर्डिनेटर डॉ. किशोर राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दो घंटे हरि नाम संकीर्तन किया गया। भक्तों ने प्रसादम (धाम) का भी आनंद लिया। हर रविवार को 3 बजे सायं आध्यात्मिक कक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.