पतलीकूहल पार्क विवाद सुलझा:गाड़ियों की पार्किंग नहीं हो सकेगी; BDO ओशिन शर्मा के निर्देश, बच्चों के खेलने के लिए रहेगा मैदान

पतलीकूहल3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पतलीकूहल पार्क जहां खड़ी हो रही थीं गाड़ियां। - Dainik Bhaskar
पतलीकूहल पार्क जहां खड़ी हो रही थीं गाड़ियां।

पतलीकूहल पार्क में गाड़ियों की पार्किंग का मामला सुलझा लिया गया है। BDO ओशिन शर्मा ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पार्क में खड़ी गाड़ियों को बाहर निकलवाया। इस दौरान ग्राम पंचायत कटराईं की प्रधान गीता देवी व हलाण 2 पंचायत प्रधान सीमा देवी भी मौके पर पहुंची ।

खराब एरिया जल्द होगा ठीक
बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अंगरूप ने इस मामले में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े सौहार्दपूर्ण तरीके से मामला निपटा लिया गया है। सभी गाड़ी चालकों ने खुद अपने वाहन पार्क से हटा दिए हैं । उन्होंने कहा मैदान में गाड़ियों की वजह से खराब एरिया को ठीक करके एक दो दिन में बच्चों की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी ।

बच्चों की खेल भावना का सम्मान
ग्राम पंचायत कटराईं की प्रधान गीता देवी ने बताया कि इस स्थान पर जो बच्चे यहां पर खेलते हैं वे भी यहीं के अपने हैं व गाड़ियां लगाने वाले भी अपने ही लोग हैं मगर पार्क बच्चों के खेलने के लिए है इसलिए सभी ने रजामंदी से अपने वाहन बाहर निकल दिए हैं।

पार्क में गाड़ियां नहीं लगेंगी: BDO
नग्गर की BDO ओशिन शर्मा का कहना है कि पार्क में स्थानीय लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। जिसे आज हलाण 2 और कटराईं पंचायत के पदाधिकारियों व बास्केटबॉल टीम के सदस्यों की सहायता से पार्क किए वाहनों को हटाया दिया गया है। अब यहां पर गाड़ियां पार्क नहीं होंगी।

खबरें और भी हैं...