कुल्लू की उझी घाटी में आया तूफान:मेहा गांव में घर की छत उड़ी, मालिक को लाखों का नुकसान; दिन के समय छाया अंधेरा

पटलिकुहल कुल्लू2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मेहा गांव में तूफान से मेहर चंद के घर की छत उड़ी, लाखों का नुकसान।

हिमाचल के जिला कुल्लू में उझी घाटी में तूफान से दिन के समय ही अंधेरा छा गया। थोड़ी देर के तूफान व अंधेरे के कारण ट्रैफिक जाम लग गया। ग्राम पंचायत दुआड़ा के तहत गांव मेहा में बुधवार को शाम के समय चले तूफान से मेहर चंद पुत्र मेदूराम के अढ़ाई मंजिला मकान की सारी छत तूफान से उड़ने के कारण करीब 2 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

तुफान में उड़ी मकान की छत।
तुफान में उड़ी मकान की छत।

रजाई व कंबल भी तुफान उड़ा ले गया
वार्ड पंच मेहा रामकृष्ण ने बताया कि मकान की उड़ने के कारण घर के अंदर रखा सारा सामान भी खराब हो गया है, जिसमें किचन का सामान व सोने के लिए रखे गये रजाई व कंबल भी तुफान उड़ा ले गया। पीडि़त परिवार को सर्दी के मौसम में बिना छत के मकान से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए दूसरों के घर में रात को रहने के लिए पनाह लेनी पड़ी है। क्योंकि मौसम का कड़क मिजाज से वर्षा व बर्फबारी से बचने के लिए कहीं और रहने के मजबूर होना पड़ा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आग्रह किया है तूफान से हुए नुकसान के लिए उनकी मदद करें ताकि मकान की छत को बना सकें।

पतली कूहल में दिन के समय छाया अंधेरा लगा जाम।
पतली कूहल में दिन के समय छाया अंधेरा लगा जाम।

वहीं तुफान के चलते दिन में ही आसमान में अंधेरा छा गया। सड़कों पर कारें साइड लेती दिखाई दी। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। फिलहाल तेज हवाएं चल रही है।

खबरें और भी हैं...