लाहौल स्पिति में बर्फबारी से सड़कें बंद:घाटी के गांवों का आपस में संपर्क कटा, बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित

केलांग2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते सभी लिंक और मुख्य सड़कें अवरुद्ध हो गए हैं। लिहाजा घाटी के गांवों का आपस मे संपर्क कट गया है। इस सीजन पहली बार जिला में ज्यादा हिमपात हुआ है। जिला मुख्यालय केलांग में 30 सेंटीमीटर, कोकसर में 45, सिस्सू में 50, उदयपुर में 40, दारचा में 50 और अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में 75 से 80 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है।

वहीं रोहतांग, कुंजम, बारालाचा, शिंकुला और कुगति दर्रों में 3 से 4 फुट तक हिमपात होने का अनुमान है। बर्फबारी के कारण अटल टनल होकर मनाली केलांग सड़क दूसरे दिन भी आवजाही के लिए बंद है। उधर हिमपात के बाद लाहौल स्पीति के कई इलाकों में बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हुआ है।

DC सुमित खिमटा ने कहा कि अधिक बर्फ गिरने से घाटी के कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा पंचायतों के माध्यम से जनता को इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है।