हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति में जल्द ही पर्यटक रोप-वे में सफर करते नजर आएंगे। यही नहीं विंटर स्पोर्ट्स को ध्यान रखते हुए घाटी में नए आइस स्केटिंग रिंग का निर्माण व आइस हॉकी का ग्राउंड तैयार करवाया जाएगा। इस बात का खुलासा विधायक रवि ठाकुर ने करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस संबंध में बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है और उनके दिशा निर्देशों के तहत अधिकारियों को उक्त योजनाओं पर जल्द कार्य करने के लिए भी कहा गया है।
इस फेहरिस्त में सोमवार को लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर संजय गुप्ता प्रधान सलाहकार जन शिकायत निवारण से मुलाकात कर उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने व इनका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द से जल्द DPR तैयार करने का आग्रह किया है।
विधायक रवि ठाकुर और अधिकारी के बीच हुई बातचीत
संजय गुप्ता के साथ रवि ठाकुर की करीब एक घण्टे चली बैठक में यह बताया गया कि प्रदेश सरकार रवि ठाकुर के आग्रह पर त्रिलोकनाथ मंदिर के लिए रोप वे व स्की लिफ्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह टीलिंग में स्की लिफ्ट व रोप वे, काजा के क्वांग में स्की लिफ्ट और आइस स्केटिंग रिंग, जिस्पा में आइस स्केटिंग रिंग, सिस्सू में आइस स्केटिंग रिंग, जोवरंग में आइस हॉकी ग्राउंड, ड्रिलबुरी के लिए रोप वे निर्माण प्रस्तावित है।
परियोजनाओं की DPR जल्द से जल्द होगी तैयार
विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। संजय गुप्ता के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को उक्त परियोजनाओं की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.