ग्लेशियर में दबे मजदूरों की बॉडी बरामद:दो के शव बरामद; तीसरा लापता, लाहौल में सड़क से बर्फ हटाते समय गिरा था हिमखंड

लाहौल-स्पीति4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लाहौल स्पीति DC सुमित खिमटा। - Dainik Bhaskar
लाहौल स्पीति DC सुमित खिमटा।

हिमाचल के लाहौल स्पीति में ग्लेशियर में दबकर मारे गए दो मजदूरों की बॉडी बरामद हो गई है जबकि एक अन्य मजदूर अभी लापता है। यह लोग लाहौल में छीका गांव के पास सीमा सड़क संगठन (BRO) के तहत आती एक सड़क पर काम कर रहे थे। प्रशासन ने दोनों मजदूरों की मौत बर्फ में दबकर होने की मौत कर दी है।

लाहौल स्पीति के DC सुमित खिमटा ने बताया कि BRO की 126 RCC यूनिट बर्फबारी की वजह से बंद एक सड़क को खोलने में जुटी हुई थी। उसी समय ग्लेशियर का एक हिस्सा ढह जाने से तीन मजदूर उसमें दब गए। इनमें से दो की बॉडी बरामद कर ली गई है। सोमवार को शिनाख्त के बाद इनका केलांग अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

DC ने बताया कि मरने वालों में 19 साल का रामबुद्ध और 36 साल का राकेश कुमार शामिल है। रामबुद्ध मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और लंबे समय से कुल्लू में रह रहा था। इसी तरह राकेश कुमार चंबा जिले में डल्हौली के वार्ड नंबर 3 समलेउ का रहने वाला था।

प्रशासन ने 25 हजार की दी फौरी राहत
इनका तीसरा साथी पासांग छेरिंग लामा लापता है। 27 साल का पासांग छेरिंग भी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। प्रशासन ने मरने वालों के परिवार को सूचित कर दिया है।

BRO के जरिये मृतक राकेश के परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई। शव BRO को सौंप दिए गए।

तीसरे मजदूर की तलाश जारी
मौसम खराब होने और भारी हिमपात की वजह से अटल टनल से वाहनों का आना-जाना बंद है। डीसी ने बताया कि तीसरे लापता मजदूर की तलाशी के लिए ITBP के इंस्पेक्टर सुरेश यारकी के नेतृत्व में एक टीम BRO के साथ मिलकर अभियान चला रही है।

खबरें और भी हैं...