मां संग लाड़ लड़ाते तेंदुओं का VIDEO:पहाड़ियों पर अठखेलियां करते खेलते-कूदते हुए दिखे नन्हे शावक, एक युवक ने कैमरे में किए कैद

लाहौल स्पीति13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति घाटी जहां अपनी खूबसूरती के विख्यात है, वहीं हिम तेंदुओं के लिए भी काफी चर्चित है। बर्फबारी के बीच सर्दियों में अकसर यहां तेंदुए देखे जा सकते हैं। रविवार को भी एक मादा तेंदुआ अपने 2 शावकों को साथ देखी गई, जिन्हें एक युवक ने अपने कैमरे में कैद किया।

वीडियो में हिम तेंदुए के दोनों शावक उछलते-कूदते हुए पहाड़ियों पर अठखेलियां करते दिख रहे हैं। फिर वे अपनी मां के पास पहुंच जाते हैं, जिन्हें मां लाड़ करते हुए भी नजर आ रही है। यह खूबसूरत दृश्य स्पीति के चिच्चम व किब्बर गांव के पहाड़ों का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखिए यहां...