लाहौल स्पीति के काजा में पुलिस का अलर्ट:एसएचओ ने पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी

लाहौल-स्पीति4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
काजा में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ। - Dainik Bhaskar
काजा में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ।

हिमाचल की पहाड़ियों ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में बर्फबारी के साथ ही लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में हिमखंड गिरने की संभावना बढ़ गई है। हिमपात के बाद अटल टनल होकर मनाली और लाहौल के बीच वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

काजा पुलिस की पर्यटकों को नसीहत
वहीं पुलिस काजा के SHO ने घाटी के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सलाह देते हुए कहा कि बर्फबारी के बीच अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति में सुधार होने तक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं।

पुलिस काजा ने कहा कि इस सूचना को वटसेप ग्रुप के माध्यम से भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों तक पहुंचाए। वहीं मौसम विभाग की और से जारी अलर्ट का हवाला देकर आम जनता और सैलानियों से यात्रा न करने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है।

खबरें और भी हैं...