हिमाचल के चंबा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त DC राणा ने कल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई, ताकि वो मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें l मतदाता शपथ के माध्यम से सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करने की कसम खाई। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की भी शपथ ली।
उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों से कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है l इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी ईशांत जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे l
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.