हिमाचल के चंबा स्थित भरमौर में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि BJP की सरकार वेंटिलेटर पर है। कोई भी डॉक्टर, हकीम उसकी बीमारी का इलाज नहीं कर सकता है। BJP की बीमारी भी ऐसी हो गई है कि डॉक्टर को भी चपेट में ले लेगी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति भी आ जाएं, वह भी BJP को जीत नहीं दिला पाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को भरमौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जयराम ठाकुर में दम है, तो वह अपने नाम पर वोट मांगकर और जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री से अपने घर का हवाई अड्डा नहीं बन पाया वह भरमौर सहित प्रदेश का क्या विकास कर सकेंगे।
BJP के सिर्फ 15 दिन बाकी
उन्होंने कहा कि BJP के सिर्फ 15 दिन रह गए हैं। शिमला में 68 कुर्सियां हैं, उसमें कांग्रेस के उम्मीदवार अगली कुर्सी पर जरूर बैठेंगे। कहा कि BJP के नेताओं ने कांग्रेस के MLA को खरीदने की कोशिश की, उन्हें डराया और धमकाया गया। कहा कि BJP जितने भी हथकंडे अपना ले, लेकिन वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब जयराम की जय राम इस प्रदेश से होने वाली है।
ठाकुर सिंह भरमौरी की दिल्ली तक पहचान
उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर सिंह भरमौरी का अपना रुतबा है। उनकी पहचान दिल्ली तक है। भरमौरी स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के परम शिष्य रहे हैं। आप वीरभद्र सिंह के नाम पर यहां से जीत दर्ज करें और जो भी विकास के मामले हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
BJP सरकार को हरिद्वार भेजने के लगे नारे
उन्होंने कहा कि वह एक जनसभा में गए, जहां BJP की सरकार को हरिद्वार भेजने के नारे लगे। इस दौरान मैंने कहा कि BJP सरकार को हरिद्वार भी नहीं भेज सकते, क्योंकि वह एक पवित्र जगह है। वहां भ्रष्टाचारी सरकार की कोई जगह नहीं है। इनके लिए तो कोई और जगह ही देखनी होगी। कहा कि दो तिहाई से कांग्रेस सरकार बन रही है। हमारी सरकार ने जो भी वादे किए हैं, वो अवश्य पूरे किए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.