हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लंबे समय से बिजली के बिल जमा न करवाने पर विद्युत विभाग सख्त हो गया है। चंबा के तहत चनेड़ ,मरेड़ी, साओ खजियार सेक्शन के लगभग 605 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश विभाग ने जारी कर दिए हैं, हालांकि बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं को 15 दिन पहले बिजली बिल जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे, लेकिन बिल भरे नहीं गए।
मिली जानकारी के अनुसार, इन उपभोक्ताओं के पास बोर्ड की करीब 13,34,446 रुपए की बकाया राशि फंसी हुई है। बोर्ड ने कई बार उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने संबंधी हिदायतें दी थीं, लेकिन अभी तक उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। इसलिए अब बोर्ड इन सबके के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रहा है, जिस पर जल्द अमल भी किया जाएगा।
अस्थायी तौर पर कनेक्शन काटने के बाद उसे सुचारू करवाने के लिए उपभोक्ताओं को 250 रूपए अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा। उसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं करवाया जाता है तो कनेक्शन स्थायी तौर पर काट दिया जाएगा। SDO अजय कुमार ने बताया कि 250 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, और शेष बचे उपभोक्ता के खिलाफ कार्रवाई की जानी बाकी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.