हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में नियमों को ताक पर रखना दुकानदार को महंगा पड़ गया है। यहां एक दुकानदार ने कायदे कानून को तोड़कर बाजार में ही चिकन शॉप खोल दी थी। जिस पर लोगों ने एतराज जताते हुए इसकी शिकायत नगर पंचायत को कर दी। ऐसे में नगर पंचायत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्पॉट पर जाकर चिकन शॉप को बंद करवा दिया।
चिकन कारोबारी को बाजार से दूर चिन्हित स्थान पर शॉप चलाने की हिदायत दी गई है। नगर पंचायत ने स्पष्ट किया है कि बाजार में चिकन शॉप खोलने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि नगर पंचायत ने चिकन आदि के लिए बाजार से दूर स्थान चिन्हित किया है। जहां पर दुकानदार चिकन की शॉप चला सकता है। करसोग बाजार में इस तरह के काम करने की इजाजत नहीं हैं।
नगर पंचायत सचिव कृष्ण लाल का कहना है कि बाजार में नियमों के खिलाफ चिकन शॉप खोली गई थी। जिसे लोगों की शिकायत के बाद बंद करवाया गया है। चिकन के लिए बाजार से दूर अलग से स्थान चिन्हित किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.