करसोग में कांग्रेस की नामांकन रैली कल:शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भरेंगे जोश

करसोग7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विक्रमादित्य सिंह। - Dainik Bhaskar
विक्रमादित्य सिंह।

हिमाचल के मंडी स्थित करसोग में कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज की नामांकन रैली मंगलवार को होगी। इसमें शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर जोश भरेंगे। महेश राज पहले रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि करसोग में कांग्रेस से 12 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिया आवेदन किया था। इसमें पूर्व विधायक स्वर्गीय मस्तराम की पत्नी निर्मला सहित ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगत राम जगत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चमेलु देवी, युवा नेता रमेश कुमार व उत्तम चंद टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे। ये सभी दावेदार लंबे समय से अपने समर्थकों सहित विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से संपर्क साध रहे थे।

पार्टी के निर्णय से नाराज दिख रहे दावेदार

लेकिन, इस बीच पार्टी ने पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज को टिकट दिया है। ऐसे में अन्य दावेदार पार्टी के निर्णय से नाराज दिख रहे हैं। हालांकि भाजपा की तरह कांग्रेस पार्टी से किसी भी दावेदार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अभी तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी में बगावत नहीं है।

NSUI के 71 पदाधिकारी दे चुके इस्तीफा

महेश राज को टिकट देने से नाराज NSUI के 71 पदाधिकारी पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त अंदरखाने और भी कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता पार्टी से दूरी बनाकर घर पर बैठ गए हैं। नाराजगी को दूर करने में ब्लॉक कांग्रेस के प्रयास भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। इस तरह अगर मतदान से पहले कार्यकर्ताओं को नहीं मनाया गया तो पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ऐसे में तूफान से पहले की खामोशी को भांपते हुए पार्टी हाईकमान ने नामांकन रैली में विक्रमादित्य सिंह को करसोग भेजने का कार्ड खेला है। ताकि पार्टी विधानसभा चुनाव में एकजुट किया जा सके।

खबरें और भी हैं...