हिमाचल में मंडी के करसोग में शुक्रवार सुबह LPG गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया। हादसा ट्रक की ब्रेक फेल होने से हुआ, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को पहाड़ी से टकराने के बाद रोकने का प्रयास किया। ऐसे में ट्रक में ब्लास्ट नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।
हादसा के बाद सड़क पर अफरा तफर मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया।
ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बद्दी से पांगणा की ओर एक ट्रक नंबर HP64-3583 आ रहा था। ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे, लेकिन कूजो पूल के समीप चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, जो फेल मिली। यह देख चालक के होश उड़ गए। हादसा न हो, इसलिए चालक ने ट्रक को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर भी सड़क के किनारे ताश की पत्तों की तरह इधर उधर बिखर गए। इस दौरान कुछ सिलेंडर लुढ़ककर खाई में जा गिरे। ट्रक में कुल 324 सिलेंडर थे। सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। DSP गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिद्धार्थ इंडेन ग्रामीण गैस वितरण एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर ट्रक पांगणा की तरफ आ रहा था, लेकिन ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि सिलेंडर को एजेंसी तक लाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर की डिलिवरी की जा सके। गनीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुए, वरना बड़ा हादसा होता।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.