हिमाचल में करसोग के अंतर्गत चुराग विकासखंड में हिमाचल में करसोग के अंतर्गत चुराग विकासखंड में पैन्शनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित हुई। यहां शिकारी माता मंदिर खील (धरमौड़) के प्रांगण में अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पैंशनर्स की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए पैंशनर्स की देन दारियों का निपटारा न किए जाने पर अपनी नाराजगी जताई।
'सरकार से जल्द से जल्द देनदारियों को करें भुगतान'
पेंशनभोगियों का कहना है कि लंबे समय से सरकार मामला विचाराधीन होने का आश्वासन दे रही है। ऐसे में चुनाव के समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। मुख्य सलाहकार गुणानन्द शर्मा ने कहा मासिक बैठक में सेवा निवृत कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। खासकर प्रदेश में वर्ष 2016 के बाद सेवा निवृत हुए कर्मचारियों की देनदारियों का निपटारा नहीं किया गया। जिससे सेवा निवृत कर्मचारियों को महंगाई के इस दौर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द देनदारियों को भुगतान किए जाने की मांग की है। इस बैठक में संगठन सचिव पद्मनाभ चौहान सहित सभी सेवानिवृति कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
एसोसिएशन का विस्तार
चुराग विकासखंड में पैन्शनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन में लगातार कर्मचारी जुड़ रहे हैं। जिसमें नोखराम, नेकचंद, गोपाल, नेगीराम, मस्तराम, चमारूराम व नंद कुमार ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान हर महीने की 6 तारीख को बैठक का संचालन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में संगठन सचिव पद्मनाभ चौहान सहित सभी सेवानिवृत कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.