हिमाचल के मंडी स्थित बल्ह के ऐतिहासिक नलवाड़ व देवता मेले का मंगलवार को ADM मंडी अश्विनी कुमार ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। वर्तमान में यह मेला जिला स्तरीय देवता मेला के रूप में मनाया जा रहा है। आधुनिक काल में बैलों की जगह ट्रैक्टरों को लिए जाने पर इस नलवाड़ मेले का स्वरूप बदलना पड़ा है।
नलवाड़ मेले का अपना अस्तित्व खोने के पश्चात इस मेले का देवता मेले के रूप में दोबारा आगाज व्यापार मंडल नेरचौक के प्रयासों से हुआ है।
इस मौके पर एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष स्मृतिका नेगी ने मुख्यअतिथि को शॉल टोपी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि ने इस मौके पर कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं तथा इनके संरक्षण व संवर्धन के लिए हमें हमेशा प्रयास जारी रखने चाहिए। इससे पूर्व देवी-देवताओं की अगुवाई में नगर परिषद कार्यालय नेरचौक से लेकर मेला ग्राउंड भंगरोटू तक एक भव्य जलेब भी निकाली गई।
मेले में ये देवता हुए विराजमान
जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मेले में देवताओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर स्थानीय ग्राम देवता सत श्री बालाकामेश्वर नेर, भगवती महाकाली मुंडापर धार, मां चौका भगवती देवीधार विराजमान हुए हैं। जिनका आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि के अलावा बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शालीनी राणा सहित सभी पार्षद व अन्य बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.