मंडी जिला की बल्ह घाटी में चार दुकानें जलकर राख:शॉट सर्किट माना जा रहा है कारण, आग पर काबू पाया गया

मंडी5 महीने पहले
नेरचोक डडौर चौक स्थित चौधरी कांप्लेक्स में लगी आग।

मंडी जिला की बल्ह घाटी के नेरचोक डडौर चौक स्थित चौधरी कांप्लेक्स में आज सुबह आग लग गई। इससे चार दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग सुबह 5 बजे लगी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कुछ लोग सुबह सैर करने के लिए निकले तो उन्होंने कांप्लेक्स में आग की लपटें उठती हुई देखी। इसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस कांप्लेक्स में एक शराब के ठेके समेत 3 दुकानें जल कर राख हो गई है। वहीं, लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

घटना स्थल पर विधायक इंदर गांधी समेत कांग्रेस के पूर्व एमएलए रहे प्रकाश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

शराब का ठेका भी जलकर राख

कांप्लेक्स में एक शराब के ठेके समेत 3 दुकानें जल कर राख हो गई है। आग की जद में रेडिमेड कपड़ों की, दुकान एक बीज की दुकान तथा एक मोबाइल की दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसमें अंदर रखा लाखों का सामान भी राख हो गया। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...