मंडी में कार ने तोड़ा पुलिस नाका:बच्ची को टक्कर मारकर हुआ फरार, चेकिंग के लिए रोक रहे थे पुलिसकर्मी

मंडी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल में मंडी के भ्यूली चौक पर पुलिस नाके को तोड़कर कार ने 9 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने चेकिंग के लिए कार चालक को रुकने का इशारा किया था।

ACP सागर चंद्र ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर मंडी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए हुए हैं। पुलिस संदिग्ध वाहनों पर नजर रख रही है। गुरुवार को भ्यालू चौक पर पंजाब नंबर की ब्रेजा गाड़ी को नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया था।

लेकर चालक कार काे न रोककर नाका तोड़ते हुए फरार हो गया। जिसके बाद उसने आगे जाकर कुछ दूरी पर बच्ची को टक्कर मार दी और वहां से भी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।