हिमाचल सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) मंडी से संबद्ध कालेजों से पढ़ाई करने के लिए 30000 स्टूडेंट ने पंजीकरण कर लिया है। इसमें से करीब 26000 ने पंजीकरण शुल्क जमा करवा दिया है। लगातार हो रहे पंजीकरण को देखते हुए सरदार पटेल विश्व विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा पोर्टल पर पंजीकरण के आवेदन की तारीख को अब 22 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
सरदार पटेल विश्व विद्यालय प्रशासन ने प्रथम वर्ष व समेस्टर में करीब 40 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण की उम्मीद जताई है। जिन विद्यार्थियों द्वारा भरे गए फार्म में कुछ त्रुटियां पाई गई है, उनको भी गलती में सुधार का मौका दिया जा रहा है।
SPU से 140 कॉलेजों को मिली है मान्यता
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीन प्रदेश के पांच जिलों के करीब 140 निजी व सरकारी संस्थानों को शामिल किया गया है। इन संस्थानों में प्रथम वर्ष में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण सरदार पटेल विश्वविद्यालय से किया जा रहा है। अन्य कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी पहले की तरह प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से ही संबद्ध रहेंगे। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से अब प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में कार्य का बोझ कम होगा। सरदार पटेल विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर सुनील वर्मा ने अब तक 30 हजार छात्रों के पंजीकरण की पुष्टि की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.