ज्वालापुर में पहाड़ी से गिरे पत्थर:2 युवकों की मौत, पनारसा ज्वालापुर रोड पर नाउ के पास हुआ हादसा

पधर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार युवकों की मौत। - Dainik Bhaskar
पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार युवकों की मौत।

हिमाचल के मंडी स्थित द्रंग क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पनारसा ज्वालापुर रोड पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही औट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूर्व मंत्री कौल सिंह ने हादसे पर शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार पनारसा ज्वालापुर रोड पर नाउ से 2 किलोमीटर आगे कटीस नाला में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। पत्थरों की चपेट में 2 बाइक सवार आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी पव, डाकघर कोट खमरादा व मनोहर लाल (29 वर्ष) पुत्र हेमराज निवासी कोहली सेरी, डाकघर पनारसा जिला मंडी के रूप में हुई है।

SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

खबरें और भी हैं...