मंडी में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी महिला:पधर के चौहारघाटी में हुआ हादसा: मवेशियों के लिए घास लाने जंगल गई थी

पधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो ई। वह मवेशियों के लिए घास लाने जंगल में गई थी। पधर पुलिस ने मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौहारघाटी की बल्ह टिक्कर पंचायत के सरणी गांव की चंद्रामणि(39) पत्नी हरि सिंह रविवार दोपहर बाद मवेशियों का चारा लाने के लिए नागा रा टीला नामक स्थान पर गई थी। देर शाम तक महिला के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में मृत अवस्था में मिली।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाल कर गांव पहुंचाया। हल्का पटवारी दौलत राम ने कहा कि हादसे की रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। मामले की पुष्टि SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने घटना पर शोक जताते हुए शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।