• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Mandi
  • Padhar
  • BJP Protest In Jogendranagar; Slogans Raised Against The Congress Government, Activists Furious Over Denotification Of PWD Sub division Makridi

जोगेंद्रनगर में भाजपा का धरना प्रदर्शन:कांग्रेस सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, PWD सब डिवीजन मकरीडी को डिनोटिफाई करने पर उग्र हुए कार्यकर्ता

पधर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोगेंद्रनगर के मकरीडी में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता और विधायक। - Dainik Bhaskar
जोगेंद्रनगर के मकरीडी में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता और विधायक।

हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में PWD सब डिवीजन मकरीड़ी को डिनोटिफाई किए जाने के विरोध में भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अगुवाई मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने की। जिसमें विधायक प्रकाश राणा ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक महिला मंडल की महिलाएं भी शामिल हुई।

इस दौरान नायब तहसीलदार जगदीश कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर जन विरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जन विरोधी निर्णय लेना शुरू किए हैं। यह कांग्रेस सरकार की घटिया मानसिकता को दर्शाता है।

अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता और अन्य कार्यकर्ता ।
अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता और अन्य कार्यकर्ता ।

लोगों के साथ सौतेला व्यवहार
उन्होंने कहा कि पूर्व में जयराम सरकार द्वारा मकरीडी में PWD के सब डिवीजन कार्यालय की सौगात दी थी। जिसे सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही डिनोटिफाई कर क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे जनविरोधी निर्णय लेना बंद नहीं किए तो भाजपा हर जगह धरने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी।

खबरें और भी हैं...