प्रेशर पाइप फटने से बस की ब्रेक फेल:चालक की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा, मंडी-पठानकोट NH में घटासनी के पास हुई घटना

पधर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मंडी-पठानकोट NH में घटासनी के पास ब्रेक फेल होने पर नाली में चढ़ाई बस। - Dainik Bhaskar
मंडी-पठानकोट NH में घटासनी के पास ब्रेक फेल होने पर नाली में चढ़ाई बस।

हिमाचल के मंडी-पठानकोट NH में घटासनी के पास निगम की बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। प्रेशर पाइप फटने से बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक ने मुस्तैदी से बस को ऊपर की ओर नाली में चढ़ाया। जिससे बस का अगला हिस्सा पहाड़ी से हल्का सा टकराया।

गनीमत रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के दौरान बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। पठानकोट से मनाली जा रही बस में 40 से अधिक यात्री बस में सवार थे।

बस में सवार यात्री अन्य बस का इंतजार करते हुए।
बस में सवार यात्री अन्य बस का इंतजार करते हुए।

बड़ा हादसा होने से टला

बस चालक पूर्ण चंद ने कहा कि गुम्मा की चढ़ाई को चढ़ कर जैसे ही घटासनी बस स्टौपेज पर पहुंची तो ब्रेक छोड़ गई। जिस कारण एहतियात के तौर पर बस को ऊपर की ओर नाली में चढ़ाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इससे आगे उतराई में कहीं यह घटना घटित होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

बस के परिचालक संजय कुमार ने बताया कि घटना के दौरान बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। भाई दूज पर्व के चलते बस में महिलाओं की तादाद ज्यादा थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर अन्य बस में भेजा गया।