हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। विद्यालय प्रधानाचार्य SD शर्मा ने बताया कि कक्षा छठी के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदक 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और सबंधित प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापकों से आह्वान किया कि वर्ष 2022-23 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navoday.gov.in या दूरभाष नंबर 01905-282046, 9478602322, 8219207178, 7832897239 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.