पधर में हिरण के बच्चे का रेस्क्यू:जंगल से अचानक कुम्हारनु गांव में आया, कुत्तों ने खदेड़ा, टांग में चोट; लोगों ने वन विभाग को सौंपा

पधर10 दिन पहले
जंगली हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ने जाते ग्रामीण।

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल स्थित कुम्हारनु गांव में अचानक हिरण का बच्चा आ गया, जिसे रेस्क्यू करके ग्रामीणों ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि हिरण का बच्चा जंगल में विचरते हुए अचानक गांव पहुंच गया, जिसे गांव के पालतू कुत्ते इधर उधर खदेड़ रहे थे। गांव की एक महिला ने हिरण के बच्चे को देखते ही सूचना सरपंच को दी।

बच्चे की टांग में जख्म मिला
सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया। उसकी एक टांग के ऊपरी हिस्से में जख्म था, जिस पर ग्रामीणों ने हल्दी का मरहम लगाया। वन विभाग की टीम के उसे सुरक्षित ढंग से जंगल मे छोड़ दिया।

DFO जोगेंद्रनगर राकेश कटोच ने कहा कि कुम्हारनु गांव के मोइन खान और नूर मोहमद ने हिरण के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके लिए दोनों व्यक्तियों की स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग ने जमकर सराहना की।

कुम्हारनु गांव में हिरण का बच्चा जख्मी हालत में ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया। जिसे सुरक्षित ढंग से जंगल मे छोड़ दिया गया है।

खबरें और भी हैं...