चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में DAV जोगेंद्रनगर का दबदबा:युवराज और रूहानी का साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

पधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में अव्वल रहे DAV जोगेंद्रनगर के मेधावी प्रधानाचार्य के साथ। - Dainik Bhaskar
चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में अव्वल रहे DAV जोगेंद्रनगर के मेधावी प्रधानाचार्य के साथ।

हिमाचल के मंडी स्थित जोगेंद्रनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में आयोजित 30वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में DAV स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 80 विद्यालयों के लगभग 550 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें DAV जोगेंद्रनगर के 9वीं कक्षा के सत्यम ने मैथ्स ओलंपियाड में जिला स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया।

अंडर-14 जूनियर वर्ग में युवराज बरवाल और रूहानी पालिया का साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसके साथ ही कक्षा 7वीं की प्रेक्षा ने भी वैज्ञानिक गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पाठशाला का नाम रोशन किया। मेधावी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय में विद्यर्थियों कि प्रतिभा को निखारने के लिए साइंस कंप्टीशन का आयोजन समय समय पर किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। उन्होंने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक कौशल की प्रतिभा को निखारने के लिए मार्गदर्शक वीणा वर्मा, नेहा गुप्ता, नीरज और राजेश कुमार को भी बधाई दी।