हिमाचल के मंडी स्थित पंडोह में 3rd बटालियन HPP में सेवारत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य चेकअप को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन जोनल अस्पताल मंडी द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल के 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सिविल में कुल 305 पुलिसकर्मियों के टेस्ट और अन्य स्वास्थ्य जांच की गईं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ. वरुण कपूर (गायनोकोलॉजिस्ट), डॉ. वरुण सचदेवा (ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट), डॉ. लवलीन महाजन (सर्जन), डॉ. अनु (मेडिसिन स्पेशलिस्ट) और डॉ. शैलजा शर्मा (मेडिकल ऑफिसर PHC पंडोह द्वारा स्वास्थ्य शिविर में चेक आप किया।
इस मौके पर भगत सिंह ठाकुर IPS समादेशक, उपसमादेशक सुरेश कुमार IPS, सुरेंद्र कुमार उपसमादेशक HPS, संजीव कुमार, फिरोज खान सहायक समादेशक और ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.