हिमाचल के मंडी स्थित पधर प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद 2000 लोगों को जोड़कर चिंतक बनाएगा। यह बात शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा हित चिंतक अभियान के तहत प्राचीन शिव मंदिर पधर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महात्मा एकादशी गिरी ने कही। बैठक में हित चिंतक अभियान को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई।
वहीं, पधर प्रखंड की समस्त पंचायतों में ग्राम स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और सदस्यता दिलाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला मंत्री दीप कुमार ने कहा कि यह अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा। जिसके तहत पधर प्रखंड में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता जोड़कर चिंतक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस दौरान परिषद द्वारा शुरू की अन्य गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से मंत्रणा की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन अवस्थी, प्रखंड मंत्री चरण सिंह, प्रखंड बजरंग दल संयोजक नितिन पालसरा, कविता चौहान, कैप्टन हेम सिंह, दुनी चंद, धर्म सिंह, हितेश कुमार, शिव कुमार, परमदेव सहित अन्य दायित्वान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.