हिमाचल के मंडी स्थित पधर की ग्राम पंचायत उरला के आंगनबाड़ी केंद्र नौशा को लंबे अंतराल के बाद अपना भवन नसीब हुआ। नौशा आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत का पहला केंद्र है, जिसका अपना भवन तैयार होकर ICDS महकमे के अधीन किया गया है। BDO द्रंग राकेश पटियाल ने नए भवन का रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन कर ICDS विभाग के हैंड ओवर किया।
उन्होंने कहा कि जहां जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र के नाम जमीन है। भवन बनाकर तैयार किए जा रहे हैं। उरला पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मसवाहण में भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नया भवन तैयार होते ही ICDS महकमे के हैंडओवर किया जाएगा। उन्होंने पंचायतों में स्वच्छता पर बल देने का आह्वान स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से किया।
इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पंचायत द्वारा केंद्र के लिए जमीन दान करने वाले परिवार को BDO के हाथों उपहार भेंटकर सम्मानित भी करवाया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उप-प्रधान हरीश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता गोबिंद राम ठाकुर, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, तकनीकी सहायक गरेंद्र शर्मा, GRS रूपलाल आदि गणमान्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.