हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन, इन दावों की पोल खोलने के लिए मुख्यमंत्री का गृह जिला काफी है। द्रंग की चौहारघाटी की सनवाड़ पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र आरंग में पिछले 3 माह से ताला लटका है। महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के पद रिक्त हैं। जिसकी वजह से ढाई हजार की आबादी का स्वास्थ्य राम भरोसे है। इससे स्थानीय लोगों में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य सरकार के खिलाफ खासा रोष है।
पंचायत प्रधान मीरा देवी, रमेश कुमार, जितेंद्र, रवि सिंह, रूप लाल, खूब राम, भीम सिंह, सुखदेव, नंदलाल, बलदेव, हीरालाल, युसूफ हेतराम, चेतराम, तुलसीराम, केशव, माम हुसैन, ज्ञानचंद ने बताया कि गत 31 मार्च से स्वास्थ्य केंद्र में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। यहां पर अभी तक विभाग द्वारा किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथेरी या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकाकरण को लेकर माह में सिर्फ एक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आरंग पहुंचती है। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार मांग के बावजूद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमा इस बारे कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेताया है कि स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र रिक्त पद नहीं भरे गए तो मजबूरन सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा। BMO कटौला डॉ. राकेश ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पद रिक्त हैं। मामला विभागीय उच्च अधिकारियों के ध्यानार्थ है। विभाग जैसे ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करेगा। स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भरे जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.