मंडी की चौहार-पराशर घाटी में बर्फबारी शुरू:हराबाग पहुंचे आराध्य देव पशाकोट, 3 माह के हार भ्रमण देवता; हिमपात से बढ़ी ठंड

पधर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के मंडी जिला की चौहारघाटी और पराशर घाटी में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। एक बार फिर हिमपात शुरू होने से क्षेत्र में ठंड के प्रकोप के साथ साथ ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बीते सप्ताह हुए हिमपात से बागी-पराशर, बरोट-मियोट, बोचिंग-लपास-रुलंग सहित छोटा भंगाल की बड़ा ग्रां-कोठीकोहड़ और लुहारडी सड़क यातायात के लिए बहाल नही हो पाई थी। फिर बर्फबारी का दौर जारी होने से सभी सड़क मार्ग अवरुद्ध होने लगे हैं।

मौसम का मिजाज देखकर शाम तक घटासनी-बरोट मुख्य राजमार्ग के बंद होने की संभावना भी बढ़ गई है। ऐसे में मंडी जिला की चौहारघाटी सहित कांगड़ा जिला के छोटा बड़ा भंगाल क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

चौहारघाटी में बर्फबारी के बीच आसमान में छाए घने बादल।
चौहारघाटी में बर्फबारी के बीच आसमान में छाए घने बादल।

हराबाग पहुंचे आराध्य देव पशाकोट
जिला में चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट बर्फबारी के बीच फुलाधार की पहाड़ी को लांघ कर वदन गांव होते हुए जोगेंद्रनगर के हराबाग पहुंच गए हैं। आराध्य देव 3 माह के हार भ्रमण पर हैं। देवता जोगेंद्रनगर से चौंतड़ा, मटरू होते हुए बीड़ तक हारी फेरा लगाएंगे। उसके बाद वापस गुम्मा, उरला होते हुए मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महा पर्व में शरीक होने निकलेंगे।

देवता ने दिए जमकर बर्फबारी होने के संकेत
आराध्य देव पशाकोट ने जमकर बर्फबारी होने के संकेत दिए हैं। उल्लेखनीय है कि देवता के चौहारघाटी प्रवास के चलते फिलहाल छिटपुट बर्फबारी हुई थी। अब देवता के जोत से निकलने के बाद भारी बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मंडी जिला में 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी होने की एडवाइजरी जारी की गई है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की गई हैं।

खबरें और भी हैं...