हिमाचल के मंडी जिला पुलिस ने राजस्थान के एक युवक को आधा किलोग्राम से अधिक चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मंडी सदर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली NH पर रानीबाई के पास नाका लगाया था। इस दौरान PRTC पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस में सवार राजस्थान के युवक से 522 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। युवक चरस की खेप कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था। इस बारे में पूछताछ की जाएगी। SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.