हिमाचल के सरकाघाट में निवर्तमान जल शक्ति और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के सपुत्र और धर्मपुर से इस बार भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जो शपथ पत्र दिया है उसमें चुनाव अधिकारी को गुमराह करने और झूठा शपथ दाखिल करने को लेकर याचिकाकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश ठाकुर ने SDM के समक्ष हलफनामा दाखिल करते हुए रजत ठाकुर के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।
रमेश ठाकुर द्वारा दायर हलफनामे में आरोप लगाया है कि मंत्री महेंद्र के बेटे रजत ठाकुर ने जो अपना शपथ पत्र दिया है उसमें संपत्ति का आधा अधूरा ब्योरा दिया गया है और कई चीजों पर स्थिति क्लियर नहीं की है और कई संपत्तियों को इस स्पथ पत्र में दर्शाया ही नहीं गया है रमेश ठाकुर ने कहा की जो नोटरी से अटेस्ट स्पथ पत्र रजत की ओर से दिया गया है उसकी वैधता वर्ष 2020 में ही खत्म हो चुकी थी जुंगा में जो 22 बीघा जमीन रजत ठाकुर के नाम पर है लिखी नहीं गई है मनाली के होटल की कीमत बेहद कम दर्शाई गई है 200 बीघा जमीन पूरी जानकारी उनके पास है परंतु वह भी दर्शाई नहीं गई है रजत और उनकी पत्नी मंजू ठाकुर एक हाइड्रो प्रोजेक्ट हिमखंड पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और उनके 95 हज़ार शेयर है शपथ पत्र में मार्केट वैल्यू दर्शाई ही नहीं है रमेश पत्र में यह भी दावा किया है रजत ठाकुर द्वारा जो हलफनामा दिया गया है उसमें जो जानकारियां छुपाई गए हैं उन सब की जानकारी उनके पास है ऐसे में उनके नामांकन को रद्द किया जाए
पत्नी की संपति को भी छुपाया
पत्नी मंजू 2017-18 तक कोई भी इनकम टैक्स नहीं भरती थी परंतु इसने क़रीब दो करोड़ से अधिक कृषि भूमि जो 36 एकड़ से ज़्यादा है प्रदेश भर में ख़रीदी जो की हिमाचल लैंड सीलिंग क़ानून का खुला उल्लंघन है
मंत्री महेंद्र के चुनावी सब पुत्र को हाईकोर्ट में दे चुके हैं चुनौती
धर्मपुर के प्रमुख कारोबारी रमेश ठाकुर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के चुनावी शपथ पत्र को हाईकोर्ट में 5 वर्ष पूर्व चुनौती दे देकर पूरे प्रदेश में चर्चा में आए थे। उन्होंने मंत्री की शैक्षणिक योग्यता और 2 पैन नंबर सहित कई गंभीर सवाल उठाए हैं यह केस माननीय हाईकोर्ट में अब तक चला हुआ है और लगातार इस पर सुनवाई हो रही है। नामांकन रद्द नहीं किया तो हाईकोर्ट में दूंगा चुनौती रमेश याचिकाकर्ता रमेश ठाकुर ने कहा की चुनाव अधिकारी SDM धर्मपुर ने दबाव में काम किया और रजत ठाकुर का नामांकन रद नहीं किया, तो वह इस केस को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
झूठा शपथ पत्र दाखिल करना गैरकानूनी
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा और हिमाचल प्रदेश के कोआर्डिनेटर के के वर्मा ने कहा की झूठा हलफनामा दाखिल करना सबसे बड़ा गुनाह है उन्होंने कहा की अगर भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर ने झूठा हलफनामा दाखिल किया है तो उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।
शपथ पत्र कर दिया है अपलोड- SDM
रजत ठाकुर और रमेश ठाकुर द्वारा जो भी शपथ पत्र दाखिल किए है किया है। इन दोनों को साइट पर अपलोड कर दिया है कल सपूट्नी के दौरान दोनों को मौका दिया जाएगा क़ानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.