सरकारी पार्किंग में निजी गाड़ी पार्क करने पर विवाद:नगर परिषद ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के पति को भेजा कारण बताओ नोटिस

सरकाघाट4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद की ओर से भेजा गया नोटिस। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद की ओर से भेजा गया नोटिस।

सरकाघाट नगर परिषद की पार्किंग में निजी गाड़ी पार्क करने पर विवाद हो गया है। नगर परिषद ने अब पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनूप कुमारी के पति चमन लाल को नोटिस भेजा है। परिषद ने बाकायदा इस नोटिस को उपमंडल अधिकारी को भी भेजा है।

पूर्व अध्यक्ष का हुआ था तख्ता पलट

गौरतलब है नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमारी का हाल ही में तख्तापलट हुआ था पार्षदों और अधिकतर नगर परिषद कर्मचारियों का आरोप था के अध्यक्षा के बदले उनके पति ही नगर परिषद कार्यालय में तथाकथित अध्यक्ष की भूमिका निभाते हैं। इसी को लेकर अनूप कुमारी को पद से हटाया गया था।

मुझे नहीं मिला नोटिस: चमन लाल

वहीं, गाड़ी पार्क करने वाले शख्स चमन लाल ने कहा कि उन्हें कोई भी नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कह सकते हैं।

मनमानी के कारण ही दिया नोटिस

नगर परिषद के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष के पति चमन लाल को नोटिस दिया गया है। उनकी गाड़ी दिन-रात खड़ी रहती है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। गाड़ी हटाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

खबरें और भी हैं...