विकासखंड गोपालपुर में नहीं होंगी ग्राम सभा:कमलेश नेगी बोली- जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारियों की मांग जायज

सरकाघाटएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
धरने पर बैठे जिला परिषद संघ के कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
धरने पर बैठे जिला परिषद संघ के कर्मचारी।

जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारी संघ की कलम छोड़ हड़ताल जब तक समाप्त नहीं हो जाती तब तक गोपालपुर विकासखंड की किसी भी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को एसोसिएशन पंचायती राज विकासखंड गोपालपुर की प्रधान कमलेश नेगी ने कहा की समस्त पंचायत प्रधानों ने निर्णय लिया है कि जब तक पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक सुचारु रूप से पंचायतों में कार्यभार नहीं संभालते तब तक पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने एकमत होकर निर्णय लिया है और उनकी जायज मांगों का समर्थन किया जाएगा। गोपालपुर विकास खंड के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, कर्मचारी और अधिकारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए ताकि पंचायतों का कार्य दोबारा से शुरू हो सके।