सुंदरनगर में पकड़ा 32 बैग सरकारी सीमेंट:विजिलेंस की टीम ने वार्ड-10 में मारा छापा, निजी भवन के निर्माण में हो रहा था उपयोग

सुंदरनगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुंदरनगर के वार्ड-10 में निजी भवन निर्माण में उपयोग किया जा रहा सरकारी सीमेंट। - Dainik Bhaskar
सुंदरनगर के वार्ड-10 में निजी भवन निर्माण में उपयोग किया जा रहा सरकारी सीमेंट।

हिमाचल के मंडी स्थित सुंदरनगर के वार्ड-10 में विजिलेंस विभाग मंडी की टीम ने छापा मारकर एक निजी मकान से 32 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया है। इनमें से 24 बैग बंद, जबकि 8 बैग खुले हुए थे। बताया जा रहा है कि यह सरकारी सीमेंट ठेकेदार द्वारा निजी भवन निर्माण के लिए बेचा गया था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को विजिलेंस विभाग मंडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 रोपा में सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग को लेकर छापेमारी की। विजिलेंस निरीक्षक श्याम लाल की टीम ने निजी भवन निर्माण स्थल से सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जाना पाया। वहीं, पुलिस द्वारा मौके से 32 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में इन सरकारी सीमेंट के बैग को नगर परिषद सुंदरनगर में कार्य करने वाले एक ठेकेदार द्वारा निजी भवन मालिक को सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस ने बरामद सरकारी सीमेंट के बैग को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है।