हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर में नामांकन पत्र भरने के उपरांत जवाहर पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद उम्मीदवार अभिषेक ठाकुर ने कहा कि जनता उन्हें एक मौका दें। इसके बाद हल्के की जनता उनके कार्यों को जांचे।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में उनके पिता एवं भाजपा के पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने अनेकों विकास कार्य करवाए हैं। लेकिन आज ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि सुंदरनगर विकास कार्य महज इन 5 वर्षों में ही हुए है जबकि वास्तविकता कुछ और ही बयान करती है।
'शराब कांड कलंकित सुंदरनगर '
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है। कई क्षेत्रों की बस सेवाएं लंबे समय से बंद पड़ी है लेकिन उन्हें बहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के शराब कांड ने सुंदरनगर का नाम पूरे देश में कलंकित किया है।
भाजपा ने कार्यकर्ताओं का किया तिरस्कार
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से बार बार उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तिरस्कार किया गया और कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें इस चुनावी मैदान में उतरना पड़ रहा है। वहीं रूप सिंह ठाकुर ने भी जनता से अभिषेक के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.