सुंदरनगर के EVM स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे DC:सुरक्षा इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, CCTV किए चेक

सुंदरनगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुंदरनगर में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी। - Dainik Bhaskar
सुंदरनगर में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीसी।

हिमाचल में मंडी के सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बने EVM स्ट्रॉन्ग रूम में डीसी अरिंदम चौधरी पहुंचे। उन्होंने यहां सुरक्षा इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान ADC जतिन लाल और निर्वाचन अधिकारी एवं SDM धर्मेश रामोत्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।

SDM ने EVM स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। परिसर के भीतर किसी का भी प्रवेश मान्य नहीं है।

EVM स्ट्रॉन्ग रूम में SDM ने व्यवस्थाओं के बारे में DC को दी जानकारी।
EVM स्ट्रॉन्ग रूम में SDM ने व्यवस्थाओं के बारे में DC को दी जानकारी।

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे विभिन्न पुलिस बल और जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी EVM​​​​​​​ स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है।