सुंदरनगर में चिट्‌टा के साथ 2 पकड़े:मंडी पुलिस की SIU टीम ने पुंघ में लगाया नाका, कार सवारों से 12 ग्राम नशा बरामद

सुंदरनगर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल की मंडी पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में हाईवे पर नाके के दौरान कार सवार दो युवकों से 12.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ṆDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार SIU की टीम चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बिलासपुर से मंडी की ओर जा रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ओमप्रकाश (32) पुत्र पुरुषोत्तम राम निवासी गांव अंदराड डाकघर रंग नरवाना तहसील धर्मशाला व राजकुमार (32) पुत्र मनोहर लाल निवासी कारंझ डाकघर बीहू तहसील जोगिंद्रनगर बताया। DSP सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।