हिमाचल के मंडी स्थित सुंदरनगर के सलाह वार्ड निवासी डॉ. अभिषेक सोनी को इंटरनेशनल बेस्ट यंग रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जानकारी देते हुए डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें उनके PH.D के शोध कार्य को देखते हुए मिला है।
डॉ. अभिषेक सोनी वर्तमान में अभिलाषी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उन्होंने अपने PH.D में PCOD (महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी की समस्या) के लिए वैजाइनल रूट से दवाई डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन में बनाई है। जिसकी सफल लैब टेस्टिंग पंजाब विश्वविद्यालय में डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में की गई है। वहीं, इस दवाई का पेटेंट भी प्रकाशित हो चुका है।
डॉ. सोनी के नाम अब तक 5 पेटेंट
डॉ. सोनी के पांच पेटेंट अब तक प्रकाशित हो चुके हैं तथा 50 शोध और रिव्यू पत्र नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रकाशित हैं। डॉ. सोनी मंडी में उपयोग होने वाले कुंगु को कॉस्मेटिक के रूप में शोध द्वारा लाने जा रहे हैं। इस पर 80 फीसदी शोधकार्य अभिलाषी विश्वविद्यालय की रिसर्च लैब में पूरा कर लिया है। यह फॉर्मूला एक मेडिसिन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
माता-पिता और गाइड को दिया सफलता का श्रेय
डॉ. सोनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता अंबिका सोनी तथा सुभाष चंद्र सोनी और अपने गाइड को दिया है। वहीं, अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. RK अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ. ललित अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रो. HS वनयाल तथा विभाग अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने उन्हें तथा उनके माता पिता को शुभकामनाएं दीं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.