HNBU गढ़वाल ने BR अंबेडकर आगरा को हराया:उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया, 13 ओवर में बनाए 103 रन

सुंदरनगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर में पहुंचने पर HNBU गढ़वाल की टीम। - Dainik Bhaskar
उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर में पहुंचने पर HNBU गढ़वाल की टीम।

हिमाचल के मंडी स्थित महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में खेली जा रही उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को BR अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा और HNBU गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीच मैच खेला गया। जिसमें HNBU विश्वविद्यालय गढ़वाल ने BR अंबेडकर आगरा विश्वविद्यालय को 8 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर में प्रवेश कर लिया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ‌BR अंबेडकर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें सोनिया शर्मा ने 7, रितु शर्मा ने 26 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। गढ़वाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुषी ने 3 और तारुनाम ने 2 विकेट झटके।

जवाबी पारी खेलते हुए HNBU विश्वविद्यालय गढ़वाल ने यह मैच 13 ओवर में 103 रन बनाकर अपने नाम किया। इनमें आयुषी ने नाबाद 50 रन, आराधना ने नाबाद 25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। गेंदबाजी में सोनिया और लक्की ने एक-एक विकेट लिए।

खबरें और भी हैं...