सुंदरनगर के झूंगी में पुलिस की रेड:अवैध शराब के साथ एक काबू, चाय की दुकान में चल रहा था कारोबार

सुंदरनगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल के मंडी स्थित पुलिस थाना BSL कॉलोनी के तहत पुलिस चौकी निहरी की टीम ने झूंगी में गुप्त सूचना के आधार पर एक चाय की दुकान से 8250 मिलीलीटर अवैध देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संतरा ब्रांड की मिली शराब
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कॉलोनी के अंतर्गत सहायक उपनिरीक्षक महिंद्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी शनिवार देर शाम झूंगी क्षेत्र में गश्त पर थे, उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक चाय की दुकान में तलाशी ली गई तो दुकान से यशवंत कुमार पुत्र दुनीचंद निवासी गांव गरबाश डाकघर झूंगी के कब्जे से 8250 मिलीलीटर अवैध शराब ब्रांड संतरा बरामद की गई।

ASP ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8250 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...