हिमाचल में मंडी के सुंदरनगर स्थित रविदास सभा के हॉल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) तकनीकी कर्मचारी संगठन की बैठक हुई। जिसमें तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और सरकार से आह्वान किया कि संगठन की जो भी वेतन विसंगति से संबंधित मांगे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
वर्कशॉप में नए उपकरणों की मांग
उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी संगठन की मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को जल्दी सौंप कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में निगम की वर्कशॉप में कोई भी उपकरण नई तकनीकी के हिसाब से न मिलने के चलते पेश आ रही समस्याओं को लेकर भी मंथन किया गया।
खाली पदों को भरने की मांग
मीटिंग में पीस मील कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट में लाए जाने और वेतन विसंगतियों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा खाली पदों को भरने और वर्कशॉप की दयनीय हालत को सुधारने की भी मांग उठाई गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर, महासचिव पूर्ण चंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.