पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बर्फ को करीब से देखने का शौक अक्सर भारी पड़ ही जाता है। बुधवार को भी हजारों सैलानियों के जाम में फंस जाने की खबर है। ये मंगलवार शाम से सोलंगनाला में फंसे हुए थे। हालांकि प्रशासन ने रेस्क्यू में कोई कसर नहीं छोड़ी। सैलानियों को सुरक्षित तरीकेसे निकालकर मनाली पहुंचा दिया गया है। कुल्लू प्रशासन की सैलानियों से अपील है कि वो मौज-मस्ती के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी ना भूलें। रोड के किनारे वाहनों को खड़ा न करें। ऐसा करना उनकी खुद की नहीं, बल्कि दूसरों की भी परेशानी बढ़ाता है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे के बाद कुल्लू जिले के सोलंगनाला इलाके में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी। इसमें करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहन फंस गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस हरकत में आई। DSP संजीव और मनाली के SHO संदीप के नेतृत्व में तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया। जैसे-जैसे हिमपात तेज होता गया, वैसे-वैसे हालात और बिगड़ने लग गए। रात 10 बजे तक 800 से गाड़ियां मनाली पहुंच गई, लेकिन इसके बाद 12 बजे स्थिति ज्यादा बिगड़ गई। कुछ एक पर्यटक जो टैक्सी में गए थे, वो तो आधी रात लौट आए, लेकिन अधिकतर पर्यटक अपनी गाड़ियां छोड़ने को तैयार नहीं थे। दो सौ से अधिक पर्यटक वाहनों में सवार लोगों ने रात सोलंगनाला से पलचान के बीच वाहन में ही बैठकर बिताई। दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारी दर्जनों जवानों के साथ रेस्क्यू करने में जुटे रहे।
इस बारे में कुल्लू के SP कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि उनके जवान मंगलवार शाम चार बजे से पर्यटकों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अब पर्यटक सुरक्षित मनाली लौट आए हैं। साथ ही उन्होंने वजह पर बात करते हुए बताया कि बर्फ में मौज मस्ती के बीच पर्यटक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते। हालांकि स्थानीय लोग भी पुलिस को खतरे से अवगत करवाते रहते हैं, लेकिन पर्यटक उनकी सलाह को हल्के में लेते हैं। सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके बर्फ का नजारा लेने चले जाते हैं। इसी के चलते आपदा की स्थिति आ जाती हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.