विकास खंड झंडूता के कोटधार के खरली बीट के वन रक्षक पवन शर्मा पर वनकाटुओं ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया है। गार्ड के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। वनरक्षक पवन शर्मा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि धनी गांव का राकेश कुमार जंगल से जेसीबी से सड़क निकाल रहा था जिसमें सड़क के रास्ते में आ रहे सैकड़ों पेड़ों को काट दिया। उसने राकेश कुमार का विरोध किया था।
राकेश कुमार ने उसे रात 9:30 बजे मलहोट में बुलाया जहां पर राकेश व उसके साथी सुखदेव ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जंगल में सड़कें ऐसे ही निकलती हैं। वह वहां से चलना शुरू हुआ तो पीछे से दोनों व्यक्तियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उनके मुंह एक हाथ टांग सहित पूरे शरीर में गहरी चोटें लगी हैं। उन्होंने प्रशासन से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वन रक्षक की शिकायत पर तलाई थाने में मामला दर्ज
थाना प्रभारी तलाई कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि वनरक्षक पवन कुमार की शिकायत पर उन्होंने राकेश कुमार के खिलाफ 341, 323 व 506, 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है सोमवार को चिकित्सीय परीक्षण करवाने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.