यूरोप के कई देशों से अधिक खूबसूरत धर्मशाला:कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा बोले- स्विट्जरलैंड की तरह सवारना लक्ष्य, जल्द जारी करेंगे घोषणा-पत्र

धर्मशाला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धर्मशाला में नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा। - Dainik Bhaskar
धर्मशाला में नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा।

हिमाचल के कांगड़ा स्थित धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही वह धर्मशाला के विकास को लेकर अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। इसमें जहां पिछले 5 सालों में धर्मशाला के विकास को ग्रहण लगा हुआ था। वहीं, वह धर्मशाला को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए पूर्व की तरह नई योजनाओं का प्रस्ताव लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा कि जिसमें युवाओं को रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने के साथ-साथ धर्मशाला को स्विट्जरलैंड की तरह सवारेंगे। धर्मशाला यूरोप के कई देशों से अधिक खूबसूरत है। यही नहीं यहां के टैक्सी चालकों का रोजगार भी बढ़े, इसके लिए वाहन मित्र योजना शुरू की जाएगी। धर्मशाला में ट्यूलिप गार्डन का प्रथम चरण पूरा हुआ है। अब इसके द्वितीय चरण का कार्य किया जाएगा।

लोगों की जरूरतों के हिसाब से खींचा खाका
धर्मशाला का चुनावी घोषणा पत्र बनाने से पहले उनकी एक टीम ने घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित कर लोगों की जरूरतों के हिसाब से योजनाओं का खाका खींचा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के भाजपा कार्यकर्ता तक पार्टी से निराश और नाराज हैं। क्योंकि आम आदमी के काम को भूल जाएं, उनकी खुद की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।

जयराम सरकार की 5 साल में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं
शर्मा ने कहा कि धर्मशाला को पिछले 5 वर्षों में उपेक्षा का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि यहां लाई गई परियोजनाओं को भी शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को न केवल इस क्षेत्र के बल्कि राज्य के विकास के बारे में भी बात करनी चाहिए। पिछले 5 वर्षों में जयराम ठाकुर सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है।

खबरें और भी हैं...