हिमाचल के कांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने गुरुवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में विभिन्न निगरानी दलों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निगरानी और नियंत्रण कक्षों में जाकर मॉनिटरिंग की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। MCMC सेल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की निगरानी की संपूर्ण व्यवस्था जांची।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस क्रम में पेड न्यूज की निगरानी के लिए धर्मशाला में जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित जिला स्तरीय MCMC (मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी सेल) नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की निगरानी की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया।
इस वाट्सएप नंबर पर करें शिकायत
साथ ही मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चुनावी विज्ञापनों के प्रसारण और प्रकाशन को लेकर MCMC से पूर्व प्रमाणीकरण के मैकेनिज्म का ब्योरा भी लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनावों में आदर्श आचार संहिता को और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने एक वाट्सएप नंबर 6230953104 जारी किया है। लोग इस पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।
24 घंटे क्रियाशील टोल फ्री नंबर 18001808013
आचार संहिता निगरानी दल द्वारा संचालित इस वाट्सएप नंबर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 18001808013 24 घंटे क्रियाशील है। लोग इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा चुनाव से जुड़ी अन्य बात व सुझाव को लेकर संपर्क कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.