हिमाचल में 2 करोड़ कैश पकड़ा:कांगड़ा के डमटाल में कार से बरामदगी; पकड़े गए लोगों का दावा- प्रॉपर्टी बेचकर लाए

धर्मशाला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले 2 करोड़ का कैश मिला है। कांगड़ा जिले के डमटाल में पुलिस नाके के दौरान यह बरामदगी हुई। 2 करोड़ का कैश काले रंग की कार में ले जाया जा रहा था। नाके पर पुलिस ने इसके बारे में पूछताछ की और संतुष्टि जनक जवाब ने मिलने पर इसे जब्त कर लिया।

SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि वे चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे। उनका प्रॉपर्टी का काम है और उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपियों ने कैश से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। पुलिस ने पकड़ी गई नकदी को कब्जे में ले लिया है, जिसकी गिनती होने के बाद उसे कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा।

कांगड़ा में चंडीगढ़ नंबर की कार से बरामद हुआ 2 करोड़ कैश।
कांगड़ा में चंडीगढ़ नंबर की कार से बरामद हुआ 2 करोड़ कैश।

पकड़े गए लोगों की पहचान हर्षतिंदर सिंह और उसके साथी ढिल्लों के रूप में हुई है। वहीं इलैक्शन कमीशन और जिला प्रशासन अपने स्तर पर पकड़े गए कैश की जांच करेंगे, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। काले रंग की एसयूवी गाड़ी जालंधर की तरफ से डमटाल आ रही थी। तौकी बैरियर पहुंचने पर पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड़ी को रोका। पुलिस टीम ने गाड़ी के अंदर रखे बड़े-बड़े बैग की तलाशी ली, जिसमें से उक्त नकदी बरामद हुई।

स्वरघाट में भी पकड़े थे 3 लाख कैश
बीते शुक्रवार को स्वरघाट में एक्साइज बैरियर के पास उतराखंड नंबर की एक गाड़ी से भी 3 लाख कैश पकड़ा गया था। गाड़ी में कुछ युवक सवार थे। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से एक बैग बरामद हुआ। इसमें कैश रखा हुआ था। विस चुनाव के चलते 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर जाने पर उससे संबंधित डॉक्यूमेंट पेश करना पड़ता है। इस मामले में भी उक्त युवक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने इसमें मामला भी दर्ज किया है।

कांगड़ा में चुनाव प्रबंधों का जायजा लेते डीसी निपुण जिंदल।
कांगड़ा में चुनाव प्रबंधों का जायजा लेते डीसी निपुण जिंदल।

मुस्तैदी से काम कर रहा प्रशासन: DC
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जगह जगह नाके लगा कर गाड़ियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।

डॉ. निपुण जिंदल ने स्वयं शनिवार को ज्वाली क्षेत्र के ज्वाली पोलिंग बूथ, जो संवेदनशील की श्रेणी में है, पर जाकर आसपास के लोगों और व्यापारियों से बातचीत की तथा चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी उनकी समस्याओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर जानकारी हासिल की।

अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग निकाला
इस मौके पर अर्धसैनिक बल और पुलिस की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। डॉ. निपुण जिंदल ने ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों मे तैनात स्टेटिक निगरानी टीमों द्वारा लगाए नाकों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने खुद भी नाके पर कई गाड़ियों के दस्तावेज जांचे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी सतर्कता से काम करने तथा हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए।