जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में काजा मंडल के तहत आने वाले मने गांव के पास एक बोलेरो कैंपर (HP41-1288) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में ले लिए गए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा घाटी के मने पुल के पास रात करीब 11 बजे पेश आया। मृतकों की पहचान सरपू मल्हा (40) पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, टेक बहादुर (23) पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व वर्दी मलाह (45) पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के रूप मे हुई है। केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांगपीओ, तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर, नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा निवासी नेपाल घायल हैं। घायलों का काजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
काजा मार्ग यातायात के लिए बंद
उधर जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। काजा मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर चलने वाली एचआरटीसी की बस भी बंद कर दी गई है। ऐसे में जब तक बर्फबारी का दौर थम नहीं जाता और मौसम साफ नहीं हो जाता, तब तक काजा मार्ग बंद रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.