पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नवंबर में जहां काेराेना ने प्रदेश में लाेगाें काे डरा दिया था वहीं दिसंबर में काेराेना काे लेकर अच्छे परिणाम देखने काे मिले। एक महीने में 20,144 मरीजाें ने इस महामारी से जिंदगी की जंग जीती है। नवंबर में प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट जहां 77 प्रतिशत के पास था वहीं दिसंबर में इसमें तेजी आई और ये बढ़कर 93.51 प्रतिशत पहुंच गई। इस तरह एक महीने के भीतर रिकवरी रेट 15.71 प्रतिशत बढ़ी है।
जो प्रदेश सरकार के लिए राहत की बात है। सरकार द्वारा समय रहते लगाई गई पाबंदियों के चलते प्रदेश में काेराेना संक्रमण के मामलाें में कमी दर्ज की गई है। नाइट कर्फ्यू लगाना और समाराेहों में लाेगाें की संख्या 50 तय करना, स्कूलाें काे बंद रखना आदि कई महत्वपूर्ण निर्णयों से मामलाें में कमी दर्ज की गई है। नवंबर में काेराेना संक्रमण के मामलाें में दोगुनी तेजी से बढ़ाेतरी दर्ज की गई थी।
इस दाैरान प्रदेश में 40,518 काेराेना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसमें 8,289 एक्टिव मरीज थे और 31548 मरीज स्वस्थ हुए थे। पहली दिसंबर से 31 दिसंबर तक संक्रमितों का आंकड़ा 55,277 पहुंच गया, एक्टिव मरीजाें का आंकड़ा घटकर 2613 हाे गया। इस दाैरान 51,692 मरीज ठीक हुए। हालांकि काेराेना से मरने वालाें का सिलसिला भी इस दाैरान जारी रहा।
प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले, 2 लोगों की मौतें
शिमला. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 193 नए मामले आए हैं जबकि दो लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। ये दो मौतें शिमला और हमीरपुर जिले में हुई है। राज्य में कोरोनावायरस से अब तक 924 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 193 नए मामले पॉजिटिव आए हैं।
मंडी जिले में 60 लोगो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कांगड़ा जिले में 46, सोलन में 25, शिमला में 20, हमीरपुर में 12, कुल्लू में 7, सिरमौर और किन्नौर जिले में 6-6, बिलासपुर में 5, चंबा और ऊना जिलों में 3-3 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कुल 55470 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.